Friday, August 29, 2025

‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ बिहार की बेटी के भजन के पीएम मोदी भी हुए मुरीद

M,D Rafik khan

भगवान राम के प्रति अगाध श्रद्धा को विभिन्न रूपों में प्रकट कर रहा हैं. इनमें से एक बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा भी हैं. उनके गाए भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी…’ की प्रशंसा पीएम मोदी ने भी की है

नई दिल्ली. बिहार के छपरा जिले की गायिका स्वाति मिश्रा इन दिनों काफी चर्चे में हैं. राम मंदिर उद्धाटन से पहले उनका गाया भजन ‘मेरी झोपड़ी का भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’… वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया पर इन गाने की काफी रील्स भी वायरल हो रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वाति मिश्रा की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने कहा है कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है.

छपरा से मुंबई तक का सफर करने वाली स्वाति मिश्रा राम भजन से पहले इतनी मशहूर नहीं हुई थी. उनके सिर्फ एक भजन ने करोड़ों लोगों को उनकी आवाज का दीवाना बना दिया. राम भजन से पहले स्वाति के कई छठ गीत पर सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं. स्वाति छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना अंतर्गत माल गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने यहीं से अपना संगीत का सफर शुरू किया. फिलहाल वह मुंबई में रह रही हैं. उन्होंने स्कूली शिक्षा छपरा से ही ली है और उच्च शिक्षा बनारस में रहकर हासिल की. इसके बाद मुंबई की ओर रुख कर लिया और आगे की पढ़ाई वहीं से पूरी की.

स्वाति एक इंटरव्यू में की बताया कि अभी वह मुंबई में संगीत की शिक्षा ले रही हैं. भजन वायरल होने पर उन्होंने कहा कि विश्वास नहीं हुआ कि अचानक उन्हें इतना प्यार मिलेगा. उन्होंने इस प्यार के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस मुकाम के लिए घर वालों का भी आभार प्रकट किया. स्वाति ने कहा कि आज भी लोग बेटी को घर से निकलकर कुछ करने के लिए आजादी नहीं देते हैं, लेकिन मैं खुशनसीब थी कि परिवार ने पूरा सहयोग किया

03/01/2024

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir