Friday, August 29, 2025

रास्ता विवाद को लेकर टैंपू में लगाई आग

रास्ता विवाद को लेकर टैंपू में लगाई आग

*(मधुपुर सोनभद्र/अजय कुमार)*

मधुपुर सोनभद्र सुकृत चौकी क्षेत्र ग्राम सभा लोहारा में रास्ते के विवाद को लेकर एक सरहंग व्यक्ति ने टेंपो रोककर स्पीड डीजल डालकर आग लगा दी और चालक के ऊपर भी डीजल फेंक कर आग लगाने की कोशिश की जानकारी के अनुसार लोहारा पंपवा पर मुन्ना मौर्य अपने टेंपो पर गांव के ही एक व्यक्ति का कुछ सामान लेकर उसके घर पहुंचा कर वापस आ रहे थे तब तक गांव का ही किशन मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य चंद्रशेखर मौर्या पुत्र श्रीराम यह कहते हुए दौड़ा लिया की इधर हमारा रहर का फसल नुकसान हो गया। इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और बात आगे बढ़ गई तब तक किशन ने डीजल छिड़ककर टेंपो में आग लगा दी जिससे टेंपो का आगे का हिस्सा धू-धू करके जलने लगा गांव वालों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया तत्काल इसकी सूचना चौकी सुकृत को दी गई मौके पर प्रशासन ने आकर देखा तो मौके से आरोपी फरार हो गया था घरवालों को चौकी पर ले जाकर के पूछताछ जारी है

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir