Friday, August 29, 2025

क्राइम ब्रांच व थाना रावस्टगंज को मिली बड़ी कामयाबी

क्राइम ब्रांच व थाना रावस्टगंज को मिली बड़ी कामयाबी
.. कीमत लगभग 10 लाख के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र,
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों के ब्यापार में संलिप्त अपराधियों के बिरूद्ध प्रभावी कार्ययोजना में प्रचलित क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निर्देश में स्वाट टीम का गठन किया गया मुखबिर की सूचना पर कि झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह चार पहिया वाहन से मादक पदार्थ लेकर लखनऊ की ओर जाने वाले है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के रावस्टगंज की तरफ से आ रही होण्डा सिटी लग्जरी कार के साथ दो नफर अभियुक्त को मादक पदार्थ अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अफीम की तस्करी करते हैं इसे लेकर हम झारखंड से लखनऊ जा रहे थे शौकत अनाम पुत्र मुबारक निवासी बालूनाथ जनपद लातेहार झारखंड आबू साले पुत्र मो काशिम को 10 कि लोग आजा कीमत लगभग 25 लाख एक होंडा सिटी ₹8000 दो मोबाइल फोन के साथ प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा स्वाट टीम प्रभारी श्याम बहादुर यादव उपनिरीक्षक सरोजमा सिंह उपनिरीक्षक अमित त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तार किया गया स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत किया गया!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir