50 लाख रुपए का ट्रक सहित 150kg गाजा बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दो अन्य वांछितों की तलाश
सोनभद्र,
मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जाए रहे अभियान के तहत मुखविर की सूचना पर सोनभद्र पुलिस सक्रियता दिखाते हुए वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित कृष्णा ढाबा हिंदूवारी के पास बंगाल नंबर एक ट्रक जिसमें तिरपाल के नीचे छुपा कर उड़ीसा प्रांत से गांजा लोड करके रावर्ट्सगंज के रास्ते मिर्जापुर ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर छापेमारी कर एक कुंटल 50 किलो अवैध गांजा अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बारामती व गिरफ्तारी के संबंध में सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0514 / 2024 धारा 8/20/ 29/60 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में अपना नाम चंद्रेश उर्फ बबलू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी देवरी थाना पड़री जिला मिर्जापुर व टहल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पक़ीवा थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब (वाहन चालक) बताया है,तथा घटना में वांछित दो अन्य के नाम अभय मालवीय पुत्र रामदास मालवीय निवासी ग्राम तीता वरया थाना हलिया जनपद मिर्जापुर तथा रामदास मालवीय निवासी क्रांति का बढ़िया थाना हरिया जनपद मिर्जापुर शामिल है। यह जानकारी पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मियों में निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी टीम जनपद सोनभद्र व प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।