Friday, August 29, 2025

बालक पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला, रेफर

बालक पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला, रेफर

— मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभियुक्त की तलाश में सरगर्मी से जुटी

सोनभद्र। जनपद के बीजपुर थाना क्षेत्र के बकरिहवा में अपने घर के छत पर सो रहे बालक पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार आशीष चौरसिया पुत्र शशि प्रकाश चौरसिया (15) निवासी ग्राम इंजानी, टोला बखरीहवा शनिवार की रात को खाना खाकर अपने घर के छत पर सोने चला गया। रात्रि में लागभग दो बजे उसी का पड़ोसी अजय मौर्या पुत्र प्रमोद मौर्या (17)बगल के निर्माणाधीन मकान में रखे मिट्टी की बोरी के सहारे छत पर चढ़ा गया और आशीष पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। रात में हो हल्ला सुनकर परिजन और पड़ोसी छत पर पहुँचे तो आशीष को खून से लथपथ देख लोग सन्न रह गए। तत्काल बीजपुर थाना में डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी देकर मदत की गुहार लगाई। सूचना पर तत्काल पहुँची पुलिस ने घायल आशीष को एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलॉज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि शशिप्रकाश चौरसिया पुत्र स्व.खदेरन राम के द्वारा तहरीर दिया गया हैं और बताया कि आरोपी पुरानी रंजिश के कारण मेरे बेटे पर हमला किये हैं। हल्ला सुनकर मैं और मेरी पत्नी सरोज लाइट लेकर दौड़े तो आरोपी बाप व बेटे को भागते देखा। जिसके आधार भा.द.वि. की धारा 307,325,506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया हैं। उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय को वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई है,जल्द ही घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir