Friday, August 29, 2025

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक –

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक –

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संत किनाराम पी0जी0 कॉलेज, उरमौरा, रॉबर्ट्सगंज, में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी।

इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की गयी, कि वे बिना हेलमेट/सीट बेल्ट,नशे की हालत में, मोबाइल से बात करते हुए, अत्यधिक तेज गति में तथा गलत दिशा से वाहन न चलायें। जिससे सभी लोग सुरक्षित अपने-अपने घरों पर पहुंचे । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सभी से बगैर लाइसेंस के वाहन न चलाने हेतु बताया गया। साथ ही साथ सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी प्रेरित किया गया।

इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों तथा इसके उपरान्त होने वाली कानूनी प्रक्रिया के सम्बंध में भी छात्रों को जानकारी दी गयी। इसके साथ ही उन्होनें छात्रों से अपने अपने परिजनों तथा मित्रों को भी इस सम्बंध में जागरुक करने की अपील की, जिससे कि सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करें, तथा सुरक्षित रहें तथा इस सम्बंध में जागरुकता सम्बंधी पोस्टर/पम्पलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया।

इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा छात्रों के यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नों को जबाब दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।सड़क पर चलते समय जेब्रा क्रॉसिंग, स्ट्रीप लाइन एवं यातायात संकेतों आदि पर ध्यान देने तथा उनका अक्षरसः पालन करने व सभी आवश्यक सावधानियां रखने हेतु बताया गया। तदोपरान्त वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गयी।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, प्रभारी उ0नि0 यातायात राजेश सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Up 18 News report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir