अनपरा/सोनभद्र-अनपरा कोतवाली अंतर्गत रेनुसागर चौकी क्षेत्र में खड़ी बाइक से पेट्रोल व बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के गुर्गे दिन दहाड़े लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। पीड़ित द्वारा मामले की लिखित शिकायत व सूचित करने के बाबजूद भी रेनुसागार पुलिस सम्बंधित मामले पर आश्वासन देते हुए नजर अंदाज कर बाइक व पेट्रोल चोरों को पकड़ने व कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है जिसके कारण आए दिन बढ़ती बाइक चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वही बाइक चोर गिरोह के शिकार हुए अमर नाथ कोटेदार निवासी पूर्वी परासी द्वारा शुक्रवार की सुबह गल्ला वितरण पर्ची काटने के दौरान दरवाजे पर खड़ी डिस्कबर बाइक UP64E-3720 अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया चोरी की घटना को लेकर पीड़ित अमरनाथ ने रेनुसागर चौकी पर लिखत शिकायत करते हुए रेनुसागार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में चौकी प्रभारी वंश नारायण राय ने बताया कि चोरी को अंजाम देने वाले चोरों का सुराग हाथ नहीं लगने के कारण पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
