“भाजपा भगाओ-मंहगाई घटाओ” कार्यक्रम पदयात्रा को लेकर ओबरा विधानसभा के गुर्मा से निकली पदयात्रा
-सोनभद्र के चारों विधानसभाओं में आज से चलेगी पदयात्रा
– प्रतिदिन करीब 10 किलोमीटर चलेंगे पदयात्री
-14 नवंबर से 24 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा में चल रही है यात्राएं
सोनभद्र,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा में पदयात्रा निकालकर “भाजपा हटाओ-महंगाई भगाओ” के साथ पदयात्रा शुरू हो गई है , इसी कार्यक्रम के मद्देनजर ओबरा विधानसभा के गुरमा में मीना बाजार के पास से जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया , तत्पश्चात 14 नवंबर आज जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म दिवस है जिसको ‘ बाल दिवस’ के रूप में भी जाना जाता है इस मौके पर उनके एक छोटी गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने अपना विचार रखा मुख्य अतिथि के रुप में आए प्रदेश सचिव /प्रभारी सोनभद्र अशोक विश्वकर्मा जी ने कहा कि इस पदयात्रा में आम जनमानस से रूबरू होने के साथ कांग्रेस की विचारधारा, सोच ,सबको साथ लेकर चलने की जो कार्यप्रणाली है , प्रियंका जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नौजवानों, बेरोजगारों, किसानों ,दलितों, आदिवासियों ,महिलाओं सबको अधिकार दिलाने के साथ उनके भविष्य को सुदृढ़ करने का काम हमारी पार्टी करेगी । यात्रा को शुभारंभ करने का कार्य उनके द्वारा ही किया गया । इसमें जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की सोच देश के विकास और आम आदमी के विकास से जुड़ी हुई रही लेकिन वर्तमान सरकार ने इस देश को जहां लाकर छोड़ा है वह दर्शाता है कि इनकी सोच इस देश के लिए क्या है , विधानसभा ओबरा प्रभारी नागेशमनी पाठक ने कहा कि सोनभद्र जनपद में कांग्रेस ने तमाम विकास के कार्य किए यह कहना गलत नहीं होगा कि पंडित जी की सोच क्या थी ,कांग्रेस के युवा नेता आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा यहां रिहंद डैम का निर्माण किया गया वह रेणुकूट तो मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में देखना चाहते थे और उस हिसाब से ही विकास का काम भी किया गया लेकिन पिछले 32 सालों में जब से उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस सरकार नहीं है हम देख सकते हैं कि लगातार देश की संपदा को बेचने का काम मौजूदा सरकार कर रही है। गोष्ठी के पश्चात मीना बाजार से पर्ची बांटते हुए पदयात्रा मारकुंडी,सलखन होते हुए पटवध मोड़ तक जाएगी और वहाँ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा ।जिलाध्यक्ष राम राज गोड़ ने कहा कि देश के विकास में कांग्रेस का योगदान हैं , महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, महिलाओं पर अत्याचार, वर्तमान स्थिति में,आम जनमानस का शोषण, इन सब पर केवल कांग्रेस आवाज उठा रही है । पद यात्रा में आम जनमानस से रूबरू होते हुए 10 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने रहने वालों में सलीम अंसारी , पिछड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सेतराम केसरी,हरिशंकर गोड़ ,समीम अख्तर ,राबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे ,चोपन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह नेताम, भुआल शर्मा, चंद्रिका,परमानंद, कुददोस अंसारी ,विजय कुमार वर्मा,सूरज चंद्रवंसी,पंचू कोल,मनोज सिंह, उपस्थित रहे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report