जय माता दी नवरात्रि कन्यापूजन
तेजस्विनी सेवा फॉउंडेशन द्वारा
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी
संस्था की तरफ से कन्याओं विधिवतका पूजन लहुराबीर स्थित श्री सत्ती माई मन्दिर में किया गया।
जिसमे संस्था की सभी सदस्यों के सहोयग से नवरात्रि के षष्ठि तिथि को देवी स्वरूप कई सारी छोटी कन्याओं का विधिवत पूजन व उनको भोजन एव उपहार देकर उनको विदाई दी गयी ।इसमें संस्था के सदस्य , दवे मनोज अग्रवाल रश्मि जायसवाल,पूनम सिंह,सोनी जायसवाल, प्रीति,जायसवाल,,मुस्कान साहू,आरती शर्मा, प्रीति जायसवाल,विमल त्रिपाठी, मीना जायसवाल पूजा शर्मा, मंजू जी,अंकुर दवे , अलका गुप्ता, ज्योति जायसवाल,अक्षय जायसवाल लोग सम्म्लित रहे।
अध्यक्ष
ज्योति जायसवाल