दो वाइको की आपसी टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
युवक बहन की शादी में सामानो की खरीदारी करने गया था, शादी से पूर्व ही खुशी के माहौल में पसरा मातम
सोनभद्र। कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अमौलियां गांव के पास गुरुवार की दोपहर करमा थाना क्षेत्र के अतरवां गांव निवासी एक किशोर अपने बहन की शादी में सामानों की खरीदारी करने मधुपुर बाजार गया था। बाजार से घर वापसी में अमोलियां गांव के पास दो बाइको की जोरदार टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी सुकृत सुरेश चन्द्र द्विवेदी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के अतरवा गांव निवासी विकास पटेल उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्व. पारसनाथ अपने बड़े पिता कैलाश पटेल की लड़की की शादी आगामी 30 अप्रैल को होने वाली थी,युवक सामानों की खरीदारी करने के लिए मधुपुर बाजार गया था। जहां बाजार वापसी में अचानक दूसरी बाइक से टकरा गया। जिसे गंभीर चोट लग गई, गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही विकास की मौत हो गई । विकास के मौत की खबर लगते ही परिवार में, कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार व पास पड़ोस के लोग भी जिला अस्पताल में पहुंच गए। घटना से पूरे गांव का माहौल मातम में बदल गया। विकास पटेल मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज पाँपी में इंटर मीडिएट की परीक्षा में अच्छी नंबरों से उतीर्ण हुआ था।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Vinod Mishra✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️