Friday, August 29, 2025

राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर बनाया जाएगा अंडरपास

राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर बनाया जाएगा अंडरपास

 

वाराणसी। राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर रेलवे अंडरपास बनाएगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

 

सेवापुरी क्षेत्र के राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात का दबाव रहता है। इस रास्ते से राजातालाब बाजार के अलावा जक्खिनी, भीमचंडी, कछवां बाजार और जमुआ की ओर जाने वाले हजारों लोग आवागमन करते हैं। लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है*।

अब यहां अंडरपास बनाए जाने की

डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने एमएलसी धर्मेंद्र राय और हंसराज विश्वकर्मा से की चर्चा

स्वीकृति मिल चुकी है

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) वीके श्रीवास्तव ने बताया कि अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी*प्रस्तावित अंडरपास को लेकर डीआरएम ने एमएलसी धर्मेंद्र राय और भाजपा*जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के साथ नक्शे पर चर्चा की। इस दौरान जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir