Friday, August 29, 2025

दर्जनों उपनिरीक्षक इधर से उधर,योगेंद्र नाथ उपाध्याय चोपन थाने के उपनिरीक्षक व राजेश प्रताप सिंह को बनाया गया चौकी प्रभारी सुकृत

दर्जनों उपनिरीक्षक इधर से उधर,योगेंद्र नाथ उपाध्याय चोपन थाने के उपनिरीक्षक व राजेश प्रताप सिंह को बनाया गया चौकी प्रभारी सुकृत

करमा, सोनभद्र (सेराज अहमद )

पुलिस अधीक्षक द्वारा ला एन्ड ऑर्डर मेंटेन रखने के उद्देश्य से दर्जनों उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में भारी बदलाव किया है। करमा थाने पर तैनात रहे पुलिस कांस्टेबल के रूप में योगेंद्र नाथ उपाध्याय को तीन दिन पहले ही उपनिरीक्षक पद के ताज से नवाजा गया था। जिनको थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बैच लगाकर कर उज्जवल भविष्य की कामना की थी। बताते चलें कि श्री उपाध्याय को उपनिरीक्षक पद पर प्रमोट होने कि जैसे ही जानकारी मिली वे खुशी से झूम उठे। उनके प्रमोशन की खबर क्षेत्रिय लोगों को भी जैसे ही हुआ क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने भी उज्जवल भविष्य की कामना व बधाई देने कोतवाली थाना करमा पहुंच गए। श्री उपाध्याय ने सेल फोन पर बताया कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह ताज मुझे मिल चुका है। हालांकि श्री उपाध्याय को करमा थाना क्षेत्र में मृदुभाषी स्वभाव के रूप जाना जाता है। हर असहाय निरीहों की पीड़ा समझने वाले श्री उपाध्याय अब चोपन थाने के उपनिरीक्षक बनाए गए हैं। वही सूअर सोत चौकी प्रभारी रहे राजेश प्रताप सिंह को भी इसी पद पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित सदर कोतवाली थाना क्षेत्र रावर्ट्सगंज की पुलिस चौकी सुकृत का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir