Friday, August 29, 2025

सांड ने चोटिल किया कई लोगों को

सांड ने चोटिल किया कई लोगों को

Varanasi,बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सांड का मौजूद रहना कोई नामुमकिन बात नहीं,मगर इन दिनों थाना भेलूपुर अंतर्गत खोजवा सराय नंदन क्षेत्र में सांड का आतंक के चलते लोग भयभीत है । आज शुक्रवार साए 6:00 बजे सांड का विकराल रूप से कई लोग घबराए सांड ऐसा आतंक मचाया का की एक महिला का मुंह लहूलुहान हो गया तथा दो लड़के के सर फट गए | मौके को देखते हुए क्षेत्रीय दुकानदार सुनील सिंह ने अपना मोबाइल से 112 को फोन कर पुलिस बुलाया |
मामला नगर आयुक्त तक पहुंचने के साथ ही कार्रवाई करने के लिए सांड को करने हेतु नगर निगम की गाड़ी भेजी गई |
साभार

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir