Friday, August 29, 2025

पीसीएसओ द्वारा डीडीयू यार्ड में संरक्षा संबंधी निरीक्षण

पीसीएसओ द्वारा डीडीयू यार्ड में संरक्षा संबंधी निरीक्षण

साथ ही मंडल कार्यालय में पीसीएसओ द्वारा संरक्षा बिंदुओं पर की गयी बैठक

पीसीएसओ द्वारा संरक्षा पर लोको पायलटों से किया गया संवाद

 

चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के एक दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) श्री शिव कुमार प्रसाद द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय सहित मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई।

बैठक के दौरान स्पैड (SPAD – Signal Passing at Danger) की स्थिति से बचाव सहित रेल परिचालन संबंधी अन्य विभिन्न संरक्षात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान डीडीयू मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश कुमार रौशन तथा विभिन्न शाखाधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व आज ही प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री शिव कुमार प्रसाद द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में विभिन्न सिग्नल पोस्ट सहित अन्य बिंदुओं पर संरक्षा संबंधी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीयू मंडल के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी श्री इकबाल अहमद उपस्थित रहे।
अंत में आज 07.04.2021 को ही प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) श्री शिवकुमार प्रसाद द्वारा मानसनगर स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एक संरक्षा संगोष्ठी में लोको पायलटों से संवाद किया गया। संगोष्ठी के दौरान विशेषकर स्पैड (SPAD-Signal Passing At Danger) की स्थिति से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में उपस्थित रेलकर्मियों को जानकारी दी गई।साथ ही संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु अन्य विभिन्न सावधानियों के बारे में भी बताया गया।

संगोष्ठी दौरान उपस्थित लोको पायलटों ने नो स्पैड (NO SPAD) की शपथ भी ली। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश कुमार रौशन तथा वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) श्री इंदु प्रकाश द्वारा भी संगोष्ठी को संबोधित किया गया। संगोष्ठी के दौरान वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी श्री इक़बाल अहमद तथा अन्य विभिन्न संबंधित अधिकारियों व रेलकर्मियों सहित 20 से अधिक लोको पायलट उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir