Friday, August 29, 2025

चौबेपुर थाना में दारोगा को हटाने की मांग को लेकर जुटे भाजपाजन व कार्यकर्त्ता

वाराणसी चौवेपुर : क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप बीते 25 दिसंबर की रात सड़क दुर्घटना में गांव के ही नत्थू राजभर की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर पथराव किया था। जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। इस मामले में घायल उपनिरीक्षक टून्नू सिंह ने गांव के 16 नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में शनिवार को चार आरोपित धर्मेंद्र राजभर, विकास राजभर, सूरज राजभर व लल्लन को

पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों व परिवारिजनों ने 40 महिलाओं संग श्रम मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि को साथ लेकर चौबेपुर थाने पहुंचकर घेराव किए।

मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि दारोगा ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है। मंत्री के खिलाफ भी अपशब्द कहा। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने चौबेपुर

थाने आकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा से दारोगा टून्नू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि फोन कर मामले की जानकारी डीसीपी वरुणा को दी गई। उनसे भी कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रकाश राजभर, मोहन राजभर, मंगरू राजभर, नवीन मिश्रा, देवमणि तिवारी, श्याम कार्तिक मिश्रा, गौरव सिंह आदि शामिल थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir