Friday, August 29, 2025

DM ने तालाब की जमीन से तत्काल अवैध कब्जा हटवाने का एसडीएम को दिया आदेश

DM ने तालाब की जमीन से तत्काल अवैध कब्जा हटवाने का एसडीएम को दिया आदेश

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

 

खुटहन, ( जौनपुर)जिलाधिकारी मनीष वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला और डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सोमवार को क्षेत्र के तीन अलग अलग गांवों में मनरेगा से निर्माणाधीन खेल का मैदान, चेकडैम और तालाबो के सौंदरीकरण का निरीक्षण किया। तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर भड़के डीएम ने एसडीएम शाहगंज को तत्काल अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। उनके जाते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच पैमाइस शुरू कर दिए है। जांच में सभी काम संतोषजनक पाये गये।

डीएम का काफिला सबसे पहले छतौरा गाँव पहुंचा। जहा लाखो की लागत से बनाए जा रहे खेल के मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां काम और तेज करने का निर्देश देकर सीधे शेखपुर सुतौली गांव पहुँच गये। यहां भी निर्माणाधीन खेल का मैदान का निरीक्षण कर बगल खाली पड़ी लगभग आठ बीघा सरकारी जमीन का समतलीकरण कराकर उसमे पशुचारा बुवाने का निर्देश बीडीओ को दिया। इसके बगल स्थित तालाब का सौन्दरीकरण कराने का निर्देश दिया।

इसके बाद वे पूरे लाव लश्कर के साथ शेरपुर गाँव पहुँचें। जहाँ तीन तालाबो के निरीक्षण के बाद वे चेकडैम पर आकर खड़े हो गये। यहाँ काम बंद पाया गया।

इस बावत उन्होंने महिला प्रधान के पति सुभाष यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा न हट पाने की वजह से काम रुका पड़ा है। यह सुनते ही डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम शाहगंज को फोन कर तत्काल कब्जा हटवाने का आदेश दिया।

यहां से उनका काफिला जिला मुख्यालय के लिए वापस लौट गया। तब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया। डीएम के जाने के कुछ देर बाद ही मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। अवैध कब्जे को लेकर पैमाइस भी शुरू कर दी गई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir