युवक मंगल दल कांवरिया संघ ने प्राचीन शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
घोरावल – राम अनुज धर द्विवेदी
युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल के जिलाउपाध्यक्ष संतपति मिश्रा के नेतृत्व में कांवरियां संघ ने सदर ब्लॉक के कंडाकोट से जलभरकर सेंधुरी ग्राम पंचायत के राजश्व गांव मड़रा के प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।बता दें कि युवक मंगल दल एंव युवा भारत संगठन के कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से पारम्परिक तरीके से कांवर यात्रा कर प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजन अर्चन करते है।उक्त अवसर पर संतपति,अवधेश मिश्रा,अजित,संगम,शनि,सुमेर,जोखन,बागेश्वर,लालता,राकेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।