संतोष जनक है क्रय केंद्र पर गेहूँ की खरीद ।
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय सहकारी संघ करमा स्थित गेहूँ क्रय केंद्र पर गेहूँ की खरीद संतोष जनक है ।किसान भी अपने बारी का पालन करते हुए टोकन के साथ उपस्थित हो कर आसानी से गेहूँ की तौल करा ले रहें हैं ।शुक्रवार की सुबह दर्जन भर किसान अपने बारी के अनुसार टोकन के साथ केंद्र पर पहुंचे ।देर शाम तक सभी का गेहूँ तौल करा लिया जायेगा ।
क्रय केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अब तक 166 किसानों से कुल 6726.5 कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है । जिसमें से 6200 कुन्तल गेहूँ की डिलीवरी भी हो चुकी है ।शेष 526.5 कुन्तल गेहूँ केंद्र पर सुरक्षित रखवा दिया गया है । जिसकी डिलीवरी भी जल्दी हो जायेगी । केंद्र प्रभारी ने बताया कि गेहूँ की खरीद का लक्ष्य 15 जून तक रखा गया है प्रतिदिन 350 कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा रही है । बोरी की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि कुछ दिन पहले बोरी का अभाव हो गया था परन्तु इस समय पर्याप्त मात्रा में बोरी केंद्र पर उपलब्ध है ।कुल 29000 बोरी अभी तक प्राप्त हुई है जिसमें 13453 बोरी का उपयोग किया जा चुका है और 15547 बोरी अभी भी केंद्र पर उपलब्ध है ।अपने गेहूँ की
तौल करा रहे क्षेत्र के बारी महेवा के किसान शीतला प्रसाद मौर्य ने बताया कि गेहूँ की तौल नियमानुसार की जा रही है। 6 कुन्तल प्रति बीघा के हिसाब से खरीद की जा रही है । किसानों को कोई दिक्कत नहीं है ।