हिंदू युवा शक्ति के प्रवीन दुबे हिंदू के त्याग व समर्पण से पुनः बन कर तैयार हुआ सनबीम वरूना का शिव मंदिर
वाराणसी। सनबीम स्कूल वरूणा के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर को भव्य रूप से बनाया गया । हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने 19 मई 2021को वाराणसी के सेंट्रल जेल रोड स्थित सनबीम वरूणा पर पहुंचकर मंदिर का जायजा लिया व कचहरी में एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले की जांच की मांग की। हिंदू युवा शक्ति के लोगों ने कहा कि मंदिर तोड़ने वाले आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि भविष्य में कोई भी हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके और उसी स्थान पर मंदिर को दोबारा भव्य रूप से स्थापित करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू युवा शक्ति संगठन के लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। आपको बता दें कि बीच बीच में प्रवीन दुबे अपने मित्र विकास सिंह के साथ मंदिर परिसर की समीक्षा करने व जायजा लेने हेतु आया जाया करते थे व एसडीएम और स्कूल प्रशासन से संपर्क बनाए रखे थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज वर्तमान में मंदिर को पुनः उस स्थान से दो मीटर की दूरी पर भव्य रूप से बनाया गया हैं। हिंदू युवा शक्ति के प्रवीण दुबे द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर संगठन के लोगों ने सराहना किया व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।