मोटरसाइकिल सवार को रौंदा बेकाबू ट्रक ने-
बीजपुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमनां बाजार के समीप रेणुकूट-बीजपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर में एक तेज गति से आती हुई बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया।घटना में गंभीर रूप से घायल बाइकसवार अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसजीवन सिंह पुत्र लक्षण धारी सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वरपातेरा थाना रघुनाथ नगर छत्तीसगढ़ मोटरसाइकिल से अपने किसी रिश्तेदार के घर से होकर रेणुकूट की ओर जा रहा था नेमना पहुँचने पर अचानक सामने से तीव्र गति से आ रही खाली ट्रक में मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होकर तड़फड़ाने लगा।राहगीरों की सूचना पर फौरन 112 नंबर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को एनटीपीसी धन्वंतरि चिकित्सालय बीजपुर ले गई जहां पर डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया परिजनों के आने के पश्चात पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया तथा अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। बता दें कि इस मार्ग पर प्रायः म.प्र. से बालू ढोने वाले ट्रकों से हादसे होते रहते हैं क्योंकि जब ये बालू लेने जाते है तो खाली होने के कारण बिल्कुल तेज गति से सड़क पर सरपट दौड़ते हैं और जब लोड करके वापस आते है तो ओवरलोड के कारण ये कभी कभी नियंत्रण से बाहर हो जाते है जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।प्रशासन को इनकी गति और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
TTM news से धनंजय कुमार की रिपोर्ट