Friday, August 29, 2025

युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

करमा,सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को सड़क बनाने की माँग को लेकर करमा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार कोल को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाने की माँग किया गया। दीक्षित ने बताया कि करमा ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव अतरौलि राजा में भगवान दास पटेल के घर से विमल पाण्डेय के ट्रांसफार्मर तक लगभग दो सौ पच्चास मीटर की दूरी तक के लिंक सम्पर्क मार्ग का हाल खस्ता है। बरसात के मौसम में किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाये तो मरीज को खाट पर लेटाकर मुख्य सम्पर्क मार्ग पर ले जाया जाता हैं। उतने समय मे मरीज का जान भी जा सकता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संतलाल और सामाजिक कार्यकर्ता विमल पाण्डेय ने बताया कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने उक्त रास्ते को जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir