होली पर किया हुड़दंग या सोशल मिडिया पर फैलाया अफवाह तो जेल मे बीतेगा त्योहार, और होगी कार्यवाही
होली पर हुड़दंग कर माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले पुलिस की कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे। गंगा जमुनी तहजीब के लिए देश और दुनिया में मशहूर काशी के लोग शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ होली और शब-ए-बरात का पर्व मनाएं।
यह बातें अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को कज्जाकपुरा स्थित एक मैरिज लॉन में संभ्रांत लोगों की बैठक में कहीं। उन्होंने दो टूक कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों का त्योहार हवालात में बीतेगा।
वाराणसी जिले में 2524 स्थान पर होलिका दहन होगा। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट आरक्षी होली और शब-ए-बरात को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करें। दोनों ही समुदायों के लोगों से निरंतर मुलाकात अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखें।
सार्वजनिक स्थानों पर कोई शराब का सेवन ना करे। शब-ए-बरात के मद्देनजर सभी मस्जिदों के साथ ही जुलूस मार्ग पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शाम के समय पुलिस हर हाल में पैदल गश्त करे।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का कोई प्रयास करे तो उसका तत्काल खंडन किया जाए और संबंधित के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में देरी न की जाए। होलिका दहन के पहले तक पीस कमेटियों की बैठकों का आयोजन निरंतर हो और सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहें।
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्य की रिपोर्ट