पुलिस चौकी अखरी पर तैनात रहे दो मुख्य आरक्षियों के स्थान्तरण पर दी गयी भावविनि विदाई
रिपोर्ट शुभम् शर्मा
वाराणसी/-पुलिस चौकी अखरी थाना रोहनिया पर तैनात रहे दो मुख्य आरक्षियों के दो अलग अलग थानों पर स्थान्तरण होने के उपरांत शुक्रवार को पुलिस चौकी अखरी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें चौकी प्रभारी अखरी विकास कुमार मौर्या ने सर्व प्रथम अपने दोनों सिपाहियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया और अच्छे से डियूटी करने की सलाह दी।विदाई समारो में उप निरीक्षक अमित सिंह,उप निरीक्षक कैलाश नाथ,उप निरीक्षक दिनेश सिंह,कांस्टेबल धनन्जय सिंह,चंद्रदीप मौर्या,रामविलास यादव,पत्रकार एस के श्रीवास्तव विकास,उपेंद्र उपाध्याय,शुभम शर्मा,आदर्श वर्मा,विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता इत्यादि लोगो ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर गले लगाते हुए शुभकामना देकर विदाई किया।आपको बता दे कि बीते 30 मई 2025 को डीसीपी वरुणा जोन ने दरोगा सहित कई आरक्षी व मुख्य आरक्षियों का स्थान्तरण अलग अलग थाना चौकियों पर किया था जिसमे मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार को रोहनिया से चौबेपुर तो मुख्य आरक्षी अरुण कुमार मिश्रा को रोहनिया से कैंट भेजा गया था।