आम जनता और ‘सत्या फाउंडेशन’ की शिकायत पर पुलिस ने बन्द करवाया लाउडस्पीकर.
वाराणसी, 13 फरवरी 2022
ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ वर्ष 2008 से जागरूकता अभियान और हेल्पलाइन चलाने वाली राष्ट्रीय संस्था ‘सत्या फाउंडेशन’ के हेल्पलाइन नम्बर 9212735622 पर, शनिवार 12 फरवरी की रात, चौबेपुर थाना अंतर्गत रजवाड़ी गाँव की एक छात्रा ने शिकायत की कि रात 10 बजे के बाद भी, गाँव के ही श्री अनिल कुमार पाण्डेय के घर में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है। उक्त मामले की शिकायत प्राप्त होते ही ‘सत्या फाउंडेशन’ के सचिव चेतन उपाध्याय का माथा ठनका क्योंकि जिन उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत श्री अनिल कुमार पाण्डेय के खिलाफ शिकायत आयी, वे चेतन उपाध्याय के सगे मामा लगते हैं। ‘सत्या फाउंडेशन’ के सचिव चेतन उपाध्याय ने लाउडस्पीकर को बंद कराने के लिए मामा और उसके बाद अपने दोनों ममेरे भाईयों के नंबर पर फोन लगाया मगर पार्टी में व्यस्त होने के कारण किसी का भी फोन नहीं उठा. इसके बाद अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए चेतन उपाध्याय ने तुरंत ही चौबेपुर थानाध्यक्ष श्री राजेश त्रिपाठी के मोबाइल नंबर 9454404380 पर सूचना दी. साथ ही ट्वीट करके भी रात 10 बजे के बाद हो रहे शोर को बंद कराने की गुहार लगायी.
Sir, please stop Loudspeaker at the House of Mr. Anil Pandey in Village- Rajwari, P.S. Chaubeypur, Varanasi @112UttarPradesh @VaranasiRural @Uppolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi
— Chetan Upadhyaya (@chetanupadhyaya) February 12, 2022
अधिकारियों के निर्देश पर इलाके के दारोगा मौके पर पहुँचे और नियमानुसार लाउडस्पीकर को पूरी तरह से स्विच आफ करा दिया.
जितने मुँह, उतनी बात:
इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा रही. कुछ लोग इस कार्य से नाराज दिखे वहीं अधिकांश लोगों का कहना था कि चेतन ने वही किया जो एक निष्पक्ष समाज सेवी को करना चाहिए और लोगों को इससे सीख लेने की जरूरत है कि व्यक्तिगत रिश्ते-नातों से ऊपर है भारत का कानून और सभी को ध्वनि प्रदूषण कानून का निष्ठा से पालन करना चाहिए.
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट