ऑनलाइन ट्रेडिंग से खत्म हो रही है बाजार की रौनक: कौशल शर्मा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। स्थानीय मुख्यालय स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच आना ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए अपर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से जहां एक और छोटे व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं दूसरी ओर बाजारों की रौनक भी खत्म हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अमीर और अमीर होता जा रहा है गरीब और गरीब। ऐसी दशा में समाज में असंतुलन और बेरोजगारी बढ़ेगी इतना ही नहीं युवा पीढ़ी के अपराध की तरफ उन्मुख होने की संभावना भी बलवती होती नजर आ रही है। श्री शर्मा की माने तो ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20% विकास कर लागू किया जाए। आगे कहां एफ डी आई यानी किसी देश के एक फर्म या व्यक्ति द्वारा दूसरे देश में स्थित व्यवसायिक गतिविधियों में किया गया निवेश है, जो बाहरी देश में प्रत्यक्ष व्यवसायिक खरीद की सुविधा प्रदान करता है जिस पर अंकुश लगाने की पेशकश की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहां है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार का पंजीकरण बंद कर देना चाहिए जिससे व्यापार को नष्ट होने से बचाया जा सके। इस मौके पर विमल अग्रवाल, मिठाई लाल सोनी, रामेश्वर जैन, प्रितपाल सिंह, रवि जायसवाल, शरद जायसवाल, चंदन केसरी, शुभम चंदेल, विनोद कुमार जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, गणेश सोनी, सुनील सोनी, प्रशांत जैन, टीपू अली, शिवम केसरी, अमित केसरी, सुनील कुमार, कृष्णा सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report