Friday, August 29, 2025

अवैध शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा,तीन गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा,तीन गिरफ्तार

बीजपुर/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अवैध शराब बरामदगी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर देवतानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उ0नि0 शेषनाथ मिश्रा द्वारा बाजनडीह बस्ती जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त रामनरेश पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम झिलो थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र के कब्जे से 10 ली0अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। तथा उ0नि0 लल्लन प्रसाद यादव द्वारा मय हमराहियान के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण मीरा देवी पत्नी शीतला प्रसाद, सुशील कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासीगण ग्राम लीलाडेवा थाना बीजपुर सोनभद्र के घर दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने का उपकरण व 10 ली0अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0- 23/2021 धारा- 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
बीजपुर से धनंजय कुमार सिंह की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir