Friday, August 29, 2025

श्री राम दरबार शोभा यात्रा को लेकर बैठक संपन्न।

श्री राम दरबार शोभा यात्रा को लेकर बैठक संपन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
नगर के मध्य स्थित रामलीला मैदान के हॉल में सोमवार को देर शाम चली श्री राम दरबार शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री राम दरबार अखाड़ा समिति के अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने किया।व संचालन श्री राम दरबार अखाड़ा समिति के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने किया। जिसमें धर्मवीर तिवारी ने कहा की रामनवमी वाले दिन दोपहर 12:00 बजे भगवान राम का सिंगार और जन्मोत्सव होगा। और उसके बाद किन्नर समुदाय द्वारा सोहर गीत प्रस्तुत किया जाएगा। शोभायात्रा अपने समय से राम जानकी मंदिर से मेन चौक होते हुए धर्मशाला चौक से चंडी होटल चंडी होटल से मेन चौक मेन चौक से बढ़ौली चौराहे से कचहरी होते हुए महिला थाना महिला थाना से राम जानकी मंदिर पर समापन किया जाएगा ।यात्रा की तैयारी के लिए आप सभी वार्ड संयोजक प्रभारी अपने अपने वार्ड से हजारों की संख्या में निकले और समय से राम जानकी मंदिर पर इकट्ठा हो। शोभा यात्रा को भव्य स्वरूप मिले शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्री राम दरबार की दिव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी । वह हजारों की संख्या में राम भक्त श्रद्धालु शामिल होंगे।
प्रमोद गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम की व्यवस्था व समय और सामग्री पर चर्चा किया। और बताया कि सभी राम भक्त 30 मार्च समय दोपहर 2:00 से रामनवमी पर शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर विजयगढ़ वाटिका से निकाली जाएगी। जिसके लिए नगर के प्रत्येक मकानों में ध्वज लग चुके हैं। और जहां नहीं लगे हैं वहां लगाए जा रहे हैं। नगर की साज-सज्जा के लिए यात्रा के मुख्य मार्गों पर झंडी व ध्वज से सजाया जा रहा है ।
अखाड़ा परिषद के संरक्षक श्रवण जी व जितेंद्र जी ने कहा कि देश में सदियों से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पर्व राम नवमी का उत्सव मनाया जाता है। मैं भी बचपन से हर साल रामनवमी के दिन घर में पूजा होते देखता रहा हूँ। संयोग से चैत्र के नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन ही रामनवमी का पर्व होता है ,इसलिए पहले देवी पूजा और कन्या भोज के साथ हवन होता है फिर दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है। जितेंद्र सिंह ने कहा की इस वर्ष होने वाली यात्रा में भारी संख्या में भक्त अवश्य शामिल होंगे। अखाड़ा परिषद के आनंद मिश्रा आलोक सिंह ने कहां इस बार 30 मार्च दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव की आरती के बाद करीब दो बजे यात्रा सोनभद्र नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस समापन श्री राम जानकी मंदिर परिसर में होगा ।अखाड़ा परिषद के कृष्ण मुरारी गुप्ता व संगम गुप्ता ने कहा कि यात्रा के स्वागत के लिए नगर वासियों द्वारा जगह-जगह गेट बनाए जाएंगे। तथा राम भक्तों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा इत्यादि चीजों से श्री राम दरबार शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मनीष अग्रहरि ने बताया कि यात्रा में आम जनमानस की सुरक्षा के लिए अखाड़ा परिषद की तरफ से 200 वालंटियर बनाए जाएंगे।
जिससे यात्रा में लोगों को सुरक्षा प्रदान हो सके
अखाड़ा परिषद के सोशल मीडिया प्रभारी श्याम उमर ने बताया कि सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के फोन के माध्यम से राम भक्तों तक यात्रा की सूचना पहुंचाई जा रही है ।बैठक में मुख्य रूप से पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir