ब्रेकिंग न्यूज़
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा थाना क्षेत्र के पगिया रोड पर ट्रैक्टर व मोटर सायकिल टक्कर में जोरदार टक्कर एक की हालत गंभीर एक बुरी तरह घायल।
पगिया रोड पर शाम लगभग 7 बजे की घटना।
जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही शून्य की स्थितिहो गई वही बाइक पर पीछे बैठा बालक गंभीर रूप में से घायल।
अनजान ट्रैक्टर चालक ड्राइबर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया ।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कर्मा थाना को दिया ।
कर्मा एस आई रुपेश सिंह पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर एंबुलेस द्वारा दोनों घायलो को लेकर जिला अस्पताल भेजें
शून्य के स्थिति में एक नाम एस आई श्री सिंह ने सुरेश पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम गोरारी थाना राबर्ट्सगंज व दूसरे का नाम शिबू पुत्र सुरेश (10) वर्ष है।
यह घायल ब्यक्ति अपने ससुराल पड़रवा कर्मा जा रहा था