ट्रैक्टर से कुचलकर सर्विस प्रोवाइडर की मौत:मुरादाबाद में जामा मस्जिद पुल पर हुआ हादसा, ड्राइवर फरार:- मुरादाबाद में एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार सर्विस प्रोवाइडर को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है।मूल रूप से भोजपुर के गांव दादूपुर निवासी राजबहादुर एक इंटरनेट कंपनी के सर्विस प्रोवाइडर थे। वह परिवार के साथ कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी गली नंबर एक में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी बबीता और तीन बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक इंटरनेट की एक कम्प्लेंट निपटाने के बाद वह बाइक से गुलाबबाड़ी स्थित अपने घर लौट रहे थे। जामा मस्जिद पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसे में राजबहादुर के ऊपर ट्रैक्टर का पिछला पहिया उतर गया। गंभीर रूप से घायल राजबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।