Friday, August 29, 2025

जायसवाल सेवामंच उर्जान्चल के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जायसवाल सेवामंच उर्जान्चल के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

सोनभद्र
जायसवाल सेवा मंच ऊर्जांचल सोनभद्र द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कल्याण मण्डप बीजपुर में किया गया । उक्त कार्यक्रम को जायसवाल सेवा मंच ऊर्जांचल सोनभद्र महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्र व आसपास के जिले के सैकड़ों स्वजातीय जायसवाल , बंधु बांधव उपस्थित रहे उक्त होली मिलन समारोह विगत 3 वर्षों होता आ रहा है पिछले वर्ष कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के चलते होली मिलन समारोह नहीं हो पाया था।कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने एक दूसरे गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिले । मुख्यातिथि आयुषी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि-विमला जायसवाल,
अतिविशिष्ट अंजू जायसवाल रही। कार्यक्रम का सफल संचालन 12 वर्षीय होनहार बालिका श्रेया जायसवाल ने किया ।आये हुए अतिथियों का स्वागत शम्भूनाथ, श्यामबिहारी, प्रमोद जायसवाल, रंजीत जायसवाल ने किया।
उक्त अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता को फूलों की माला पहनाकर कर उनका सम्मान किया। सम्मेलन में होली गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर संतोष जायसवाल अध्यक्ष, महामंत्री आशिष जायसवाल,
उपाध्यक्ष-अनुपम,दीनदयाल जायसवाल,सचिव-ममता गुप्ता, बैढन से अंजू जायसवाल, दुद्धी से साधु जायसवाल माधुरी जायसवाल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर सम्पन्न कराने में महासचिव सूर्यप्रकाश जायसवाल की अहम भूमिका रही।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir