चिरईगांव/वाराणसी । ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने जैसे ही विभागीय अधिकारियों की पेंच कसना शुरू किया, वैसे ही उसका असर भी दिखाई देने लगा। चिरईगांव ब्लॉक के बीडीओ सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गये। फिलहाल आलम यह है गांवों में कार्य स्थलों की योजना बनाई गई मस्टररोल निकाला और सैकड़ों श्रमिकों को काम पर लगा दिया गया।
ब्लाक के बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि ब्लाक के पियरी, खरगीपुर, मिश्रपुरा, मुस्तफाबाद, नवापुरा, बर्थराकला सहित कुल 61 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है, जिसमें कुल 1339 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि शहर से सटे गांवों में अभी कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है, लेकिन प्रयास है कि वहां भी काम प्रारम्भ कराकर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। एपीओ अरु ण कुमार मौर्य ने बताया कि गांवों में रास्ते, जलनिकासी
की नाली, शोकपीट, जैसे काम कराये जा रहे हैं। किसानों के लिए भी व्यक्तिगत लाभार्थीपरक स्कीम है, जिसमें उनके खेतों की मेड़बन्दी व समतलीकरण कार्य सम्मिलित हैं। जिसे जल्द ही प्रारंभ कराया जायेगा।