हौसला बुलंद अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली।
गोली काण्ड के बाद इलाके में मचा हड़कम्प।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पन्नू गंज थाना क्षेत्र के सफरीपुर गांव निवासी महेन्द्र पासवान(32)वर्ष पुत्र स्व0 पारस नाथ को हौसला बुलंद अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गए। घायल यूवक ने बताया कि हम अपने बाइक पर सवार होकर नई बाजार से अपने गाँव लगभग पौने नौ बजे रात जा रहे थे।अज्ञात वाइक तीन सवारों ने सेहुआ मोड़ के पास हाथ देकर।मुझे रोका, मेरे रुकते ही गोलियां चला कर फरार हो गए।घटना की जानकारी अपने मित्र नरेंद्र कुमार पड़ोसी गांव कुअन को दी ।महेंद्र कुमार को गोली हाथ में लगते ही बैठ गए।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए।घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 को देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तियरा ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।जिलाअस्पताल चिकित्सक के अनुसार खतरे से बाहर की स्थिति है।एक्सरे के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। घायल ब्यक्ति का बेटा अजय(12)वर्ष ने बताया कि हम दो भाई है छोटा भाई करन (11 ) वर्ष का घर में दादी हैं।मेरी माँ रिंकी फरवरी 11 सन 2021 से नाना नार सिंह निवासी कम्हरिया मधुपुर रहती।कई बार लेने गए आयी नहीं?पन्नूगंज थाने से इस सम्बंध में बात करने की कोशिश की गई परन्तु मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था। महेंद्र कुमार के अनुसार उनका गांव में किसी कोई शिकायत नहीं है क्योंकि कभी किसी कुछ कहा सुनी नहीं हुई है।पूर्व प्रधान पति है।श्री पासवान ने बताया कि थाने की पुलिस आयी थी।अभी एफआईआर दर्ज के लिए लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।क्योंकि घर पर बूढ़ी माँ के अलावा कोई नहीं है।
सवाल यह उठता है कि आखिर हमलावर कौन थे?क्या चाहते थे?हमला करने का उद्देश्य क्या था?भविष्य के गर्भ में।जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।बहरहाल इलाज जारी है।