वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उपाध्यक्ष महोदया द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा *आज दिनाँक 15-06-2021 को अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण* की कार्यवाही संपादित की गयी।
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण
वार्ड-रामनगर
वार्ड रामनगर के अंतर्गत *श्री गुड्डू द्वारा ग्राम-सिंधीताली के औद्योगिक क्षेत्र के निकट लगभग 20 बीघा* में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग एवं उसके निकट *ग्राम-जीवधीपुर में श्री बरसाती यादव पुत्र स्व0 सलगू यादव के आराजी संख्या-103 पर लगभग 2.5 बीघा में मुकेश कालोनाइजर* द्वारा में विकसित किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-अलीनगर पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
ज़ोनल अधिकारी- श्री देवचन्द्र राम(क्षेत्रीय ज़ोनल अधिकारी) एवं श्री चन्द्रभान दीक्षित
अवर अभियंता- श्री आर0के0 सिंह