Friday, August 29, 2025

नमकीन फैक्ट्री में लगी आग

नमकीन फैक्ट्री में लगी आग

 

फायर की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

 

स्थानीय लोगों का आरोप- रिहायशी इलाके में चल रही फैक्टरी

 

वाराणसी।मंडुवाडीह के लहरतारा बौलिया स्थित नमकीन फैक्ट्री में मंगलवार की देर शाम को अचानक आग लग गई।आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही फायरब्रिगेड को सूचना दिया।फायर की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार लहरतारा बौलिया क्षेत्र में राहुल गैस वाली गली में तारक नाथ जायसवाल का नमकीन की फैक्ट्री है।जिसमे मंगलवार की देर शाम को फैक्ट्री का ब्वायलर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया।जिसके चलते फैक्ट्री में आग लग गई।धमाके की आवज सुनते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया,मौके पर फैंटम दस्ते के कॉस्टेबल मनीष और अविनाश ने पहुँच कर क्षेत्र की बिजली कटवाते हुए फायरब्रिगेड को सूचना दिया।

भेलूपुर से आई फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था।लेकिन सभी मजदूर भाग गए।तारकनाथ जायसवाल इस समय रिश्तेदार के कोलकाता में शादी में गये हुए है।

मुख्य फायर अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।आग से हुई क्षति के बारे में मालिक के शहर के बाहर होने के कारण कोई नही बता पा रहा है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir