बेलननदी करारी गाँव के पास सेतु निर्माण हेतु सदर बिधायक ने किया शिलान्यास
सोनभद्र,
सदर विधानसभा क्षेत्र के करारी गांव के पास स्थित बेलन नदी पर बहुप्रतीक्षित सेतु निर्माण के लिए शुक्रवार को सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया इस पुल के बन जाने से चंदौली जनपद समेत सोनभद्र जनपद के 50 गांव सीधे तौर पर जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे इस मौके पर सदर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा जनकल्याणकारी कार्यों के चलते विपक्ष परेशान व हताश है पुल के शिलान्यास अवसर पर सदर विधायक ने कहा के करारी गांव के पास बेलन नदी पर पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी इस पुल के बनने से चंदौली जनपद के चकिया विधानसभा वर्क सोनभद्र जनपद के घोरावल व सदर विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक गांव का आवागमन सुचारू रूप से होगा इस पुल के बन जाने से रावटसगंज से नौगढ़ की दूरी 13 किलोमीटर कम हो जाएगी सदर विधायक ने कहां की विपक्ष के पास आज लोगों को गुमराह करने के सिवा कोई मुद्दा नहीं रह गया है विपक्ष हताशा में जी रहा है ऐसे में वह किसानों नौजवानों को गुमराह कर रहा है आजादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में किसी मुख्यमंत्री ने माफियाओं की संपत्ति जप्त करने वह अवैध तरीके से हाथी आई गई जमीनों पर बने मकानों वह अन्य निर्माणों को ध्वस्त कराया है प्रदेश के बड़े से बड़े माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश के बाहर जाकर केंद्र सरकार मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक दृश्य वह एक विचारधारा को साथ लेकर विकास की गंगा आ रही है पहली बार देश में लोग चैन से अपना जीवन गुजार रहे हैं भाजपा सरकार पूर्ववर्ती सरकारों की तरह तुष्टीकरण की राजनीति ना करके सर्व समाज के लिए काम कर रही है जहां पहले इंदिरा आवास के नाम पर आने वाला धन गांव मैं नहीं पहुंच पाता था आवास के नाम पर सिर्फ न्यू की खुदाई तक सब कुछ समाप्त हो जाता था वही प्रधानमंत्री आवास के रूप में आज सभी बनाने वाले भवन पूर्णता को प्राप्त कर रहे हैं
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेद मणि तिवारी प्रदुमन त्रिपाठी भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र पांडे करारी बूथ अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी नीतीश चतुर्वेदी दया शंकर पांडे जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सीताराम कुशवाहा अमित विश्वकर्मा राजू मिश्रा दरोगा तिवारी श्याम बिहारी तिवारी सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ठेकेदार उदय पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे
Up18news se chandramohan Shukla ki report