चंदौली/दिनांक 18 सितम्बर, 2021 (सू0वि)- जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के पश्चात ग्राम पंचायत दिरेहु विकास खण्ड चकिया पर लगे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैंप में आयुष्मान योजना कार्ड बनाए जाने का निरीक्षण किया। यहां कुल 160 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष निरीक्षण के समय तक 109 कार्ड बनाये जा चुके थे। अवशेष गोल्डन कार्ड भी तेजी से बनवाए जाने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारी को दी। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनवाए जाने में किसी भी स्तर पर हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। सत प्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आशाऐं अपने यहां आयुष्मान योजना कार्ड के छूटे हुए लोगों जिनका अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बना है के नामो की सूची संबंधित ग्राम प्रधान गण, ग्राम सचिव एवं कोटेदारो को भी उपलब्ध करा दे। संबंधित ग्राम प्रधानगण,सचिव, कोटेदार को योजना की स्पष्ट जानकारी देते हुए अपने स्तर से पात्र लोगों को चिन्हित स्थान पर भेज कर कार्ड बनवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी जगह सर्वर की समस्या आ रही हो तो विभागीय संसाधनों से नजदीकी कार्ड बनाए जाने वाले स्थल पर पहुंचा कर लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाए जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति गोल्डन कार्ड बनवा कर ही घर लौटे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, प्रशिक्षु आईएएस आरआर राम्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट