।ंंंंंंंं/वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर चल रही है। सोमवार को क्षेत्र के
मतदान केन्द्रों के स्थलीय निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए चिरईगांव के बीडीओ व एईआरओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि चंदौली लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा शिवपुर में
कुल 365 बूथ हैं। क्षेत्र के सलारपुर में एक युवा बूथ, आशापुर में एक महिला बूथ के साथ ही गणेशपुर व हासिमपुर में एक-एक दिव्यांग बूथ होंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कुल 20 मॉडल बूथ का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवपुर विधानसभा में कुल 3 लाख 84 हजार 534 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था के लिए सम्बंधित गांवों में तैनात सचिवों व प्रधानों को निर्देशित कर मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई शुद्ध पेयजल व विजली की ब्यवस्था दुरुस्त
कराने का काम पूरा हो गया है। मतदान कर्मचारियों के ठहरने की ब्यवस्था भी लगभग सभी जगहो पर हो गयी है।