जब ग्राम पंचायत अधिकारी ही ग्राम सभा में नहीं है नियुक्त तब कैसे होगें बिकास कार्य
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
करमा ब्लॉक अन्तर्गत कुछ ऐसे ग्राम सभा है जहा ग्राम पंचायत अधिकारी ही नियुक्त नही है जिससे बिकास कार्य नहीं हो पा रहे पिछले कार्यों का पेमेंट भी नहीं हो पा रहा है जिसके वजह से सारे कार्य बाधित है कुछ ग्राम प्रधानों ने चर्चा के दौरान बताया कि धौरहरा, सिरविट, करकोली,करमा, बारी महेवा पगिया ग्राम सभा में ग्राम पंचायत अधिकारी न होने से बिकास कार्य बाधित है जब इस सन्दर्भ में करमा खण्ड बिकास अधिकारी रविकुमार से वार्ता की गयी तो
उन्होंने बताया कि पत्र भेजा गया है जल्द से जल्द ग्राम पंचायत अधिकारियों की न्युक्ति की जायेगी !