शिवपुर में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, ‘मिशन सिन्धुर’ की सफलता पर निकली शौर्य पद यात्रा
शिवपुर, वाराणसी | 8 मई 2025 मिशन सिन्धुर’ की ऐतिहासिक सफलता पर शिवपुर की धरती पर वीरता और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। गुरुवार को शिवपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में शौर्य पद यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यात्रा की शुरुआत स्थानीय शहीद स्मारक से हुई, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने देश की रक्षा में समर्पित जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “मिशन सिन्धुर हमारे सैनिकों की शौर्य गाथा का प्रतीक है। यह केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि देशवासियों के विश्वास और आत्मबल की जीत है।” उन्होंने युवाओं से राष्ट्रसेवा और अनुशासन की भावना को आत्मसात करने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई और स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वीर सपूतों को नमन किया