Saturday, August 30, 2025

बाइक सवार घायल

बाइक सवार घायल
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर बाइक और मारुती वैन में हुई जोर दार टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये ।बाइक का भी नुकसान हुआ है,वही मारूती वैन का भी सामने का शीशा टूट गया । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार राबर्ट्सगंज की ओर से वाइक उमेश कुमार पुत्र संज्ञान (40) व महेंद्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल (35)निवासी परही थाना कोतवाली रावर्टसगंज पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन प्रपत्र लेने करमा ब्लाक के जन सेवा इण्टरमीडिएट कालेज फुलवारी जा रहे थे ।जैसे ही पगिया तिराहे पर पहुंचे मिर्जापुर की तरफ से आ रही मारुती वैन से टक्कर हो गयी ,जिसमें उमेश कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं वही दूसरे ब्यक्ति महेन्द्र कुमार को हल्कीचोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने
स्थानीय निजी चिकित्सक यहाँ ईलाज करा रहे घायलों से पूछताछ किया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir