निर्भया सेना जिला इकाई चंदौली ने हर्षोउल्हास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
निर्भया सेना जिला अध्यक्ष चन्दौली अख्तरी बेगम ने फहराया तिरंगा
चन्दौली ब्यूरो/ निर्भया सेना , जनपद-चंदौली की जिलाध्यक्ष श्रीमती अख़्तरी बेगम ने जिला मुख्यालय पर शान से तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ” *देश में बेटियो की रक्षा*, सुरक्षा और सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का प्रथम कर्तव्य है । जो समाज महिलाओं का अपमान करता है ,वह समाज असभ्य समाज है। देश और समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। बाकिकाओ के शिक्षित हुए बगैर देश की उन्नति नही हो सकती है और सभ्य समाज की परिकल्पना नही की जा सकती। सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान को मूर्तरूप देने के लिए सभी को सामने आना होगा।
इस अवसर पर अख़्तरी बेगम ने कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया। लोगो से मिली और बच्चों और बेटियो संग खुशियां बाँटी। अख्तरी बेगम जी के साथ शीला देवी – सदर अध्यक्ष, माया देवी कुशवाहा, अध्यक्ष-शैक्षिक प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी की सदस्याएं और बड़ी संख्या में महिलाएं समारोहों में उपस्थित रही।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट