क्षमता से अधिक बालू लेकर जा रही ट्रक सीज
करमा ।
मानक से अधिक बालू लाद कर जा रही ट्रक को खनिज विभाग द्वारा सीज करने के बाद थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ ट्रक चोरी छिपे क्षमता से अधिक बालू का परिवहन कर रहे हैं । छापेमारी मे उक्त ट्रक को पकड़ कर सीज की कार्य वाही की गयी ।ट्रक वेद प्रकाश पुत्र राम बृक्ष निवासी महुआंव खुर्द थाना चोपन क्षमता से अधिक बालू लेकर मिर्ज़ा पुर की तरफ जा रहा था ।आर टी ओ द्वारा रू. 72000 तथा खनन द्वारा रू. 60000 का अर्थ दण्ड लगाया गया है । यह कार्य वाही आर टी ओ खनन तथा करमा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी है ।