वाराणसी की अग्रणी संस्था नई सुबह द्वारा दुर्गा कुंड स्थित श्री धर्मसंघ मे नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 विद्यार्थी व संतों का परीक्षण कर उचित परामर्श देकर दवाइयां वितरित की गयी
|
शिविर मे मुख्य रूप से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ०अमित तिवारी,डॉ०आकांक्षा गुप्ता उपस्थित रहीं !
शिविर मे परीक्षण दौरान समाज मे दंत रोगों पर जागरूकता की कमी होने के कारण मुँह के कैंसर तक की बीमारियाँ बढ़ने का कारण बताया गया |
नई सुबह संस्था के डा० अमित ने बताया कि हम सभी को मिलकर समाज को दंत एवं मुँख बीमारियों के बारे मे बात करनी चाहिए और वर्ष मे दो से तीन बार बिना किसी परेशानी के भी अपने दंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए |
शिविर का उद्घाटन धर्मसंघ के सेक्रेटरी संत श्री जगजीतन पांडेय जी ने किया ! पांडे जी ने चिकित्सकों को माला पहनाकर धन्यबाद देते हुए कहा की आज समाज मे हर वर्ग को दांत की समस्याएं हैं जिसका उपचार तुरंत लेकर बड़े खतरों से बचा जा सकता है | शिविर मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ०अजय तिवारी को धर्मसंघ के सेकेट्ररी श्री जगजीतन पांडे ने माला पहनाकर स्वागत किया | शिविर मे उपस्थित चिकित्सकों का धन्यवाद बजरंग दल के जिला कोषाध्यक्ष आजाद तिवारी “अनुराग” ने किया | डॉ० अजय तिवारी ने कहा कि भविष्य मे हमेशा इसी तरह नई सुबह संस्थान द्वारा नि:शुल्क शिविर लगते रहेंगे |