महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के वार्षिक उत्सव में बही काव्य धारा।
चन्दौली/नौगढ़,महर्षि बाल्मीकि सेवा संस्थान, देवखत, नौगढ़ की साहित्यिक इकाई आखर साहित्य के तत्वावधान में संस्थान व्दारा मनाए जा रहे तीन दिवसीय वसंत मेला के अंतर्गत एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें गीतकार स्वतंत्र श्रीवास्तव नवल, मनोज मधुर, सुरेश अकेला, हास्य कवि रोहित पांडेय, जन कवि शिवदास, ओज के कवि प्रदुम्न त्रिपाठी, व विजयानंद व्दिवेदी ने अपनी कविताओं से देर तक आनंदित किया।
संस्थान द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव एवं वसन्त मेला में जनपद कई गावों के लोग उपस्थित होते हैं और आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है। जिसमें संस्थान के बच्चे उत्साह से प्रतिभाग करते हैं।
कार्यक्रम के समापन में संस्था के अध्यक्ष ने आए हुऐ तमाम कवियों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही पूर्व सांसद रॉबर्ट्सगंज श्री छोटे लाल सिंह खरवार जी ने उपस्थित कवियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट