जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च-
चन्दौली ब्यूरो/सकलडीहा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया तथा किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु पूर्वाभ्यास किया गया।इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर शासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों से अवगत कराया गया एवं सभी से आपसी भाइचारे के साथ मिलजुल कर रहने हेतु अपील की गयी,साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया की चन्दौली पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।किसी भी अफवाहों एवं झूठी खबरों पर यकीन ना करें।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।