Friday, August 29, 2025

आदि शंकराचार्य आश्रम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में यज्ञ के निमित्त किया गया कुंड ध्वज पूजन।

आदि शंकराचार्य आश्रम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में यज्ञ के निमित्त किया गया कुंड ध्वज पूजन।
– यज्ञ की वैज्ञानिक प्रमाणीकरण के लिए सोनभद्र के जंगली बाबा ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक।
– 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा यज्ञ, अंतिम दिन होगी निर्धन कन्याओं की शादी।

 

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आदि शंकराचार्य आश्रम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में आगामी 22 अप्रैल से आयोजित विराट रुद्र महायज्ञ, वटुकों का उपनयन संस्कार एवं गरीब निर्धन कन्याओं की शादी के लिए यज्ञ मंडप बनाया जा रहा है। जिसे अंतिम रूप देने में कारीगर जुट गए हैं। इसके निमित्त रविवार को यज्ञ स्थल पर कुंड ध्वज पूजन किया गया। यज्ञ कार्यक्रम के संयोजक सोनभद्र के भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने यज्ञ की वैज्ञानिक प्रमाणीकरण के लिए भारत सरकार की प्रयोगशालाओं को निर्देशित करने के लिए निवेदन के साथ प्रधानमंत्री जी को पत्रक भेजा है।
बता दें कि विराट रुद्र महायज्ञ, वटुकों का उपनयन संस्कार एवं गरीब निर्धन कन्याओं की शादी का कार्यक्रम आदि शंकराचार्य आश्रम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में गोमती नदी तट पर आगामी 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए यज्ञ मंडप बनाया जा रहा है। जिसे अंतिम रूप देने में कारीगर जुट गए हैं। इसके अलावा यज्ञ पांडाल परिसर को चारों तरफ से घेराबंदी भी की जानी है, ताकि कोई बाधा न पहुंचाए। जंगली बाबा ने बताया कि यज्ञ कार्यक्रम के मुख्य यजमान एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ हिमांशु शेखर जी ने यज्ञ के निमित्त कुंड ध्वज पूजन किया। इसके अलावा यज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक कर यज्ञ समिति से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी गई। यज्ञ की वैज्ञानिक प्रमाणीकरण के लिए भारत सरकार की प्रयोगशालाओं को निर्देशित करने के लिए निवेदन के साथ प्रधानमंत्री जी को पत्रक जंगली बाबा के साथ ही एडवोकेट हिमांशु शेखर, डॉक्टर प्रवीण एवं अजय अवस्थी ने भेजा है। सहयोग के लिए मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी पत्रक की प्रति भेजा है। इस मौके पर एसबी सिंह प्रहरी ने यज्ञ के लिए दान स्वरूप एक लाख इक्यावन हजार रूपये देने की घोषणा की। समिति के सदस्यों ने प्रबुद्ध लोगों से भी यज्ञ को सफल बनाने के लिए दान देने की अपील की है। उक्त मौके पर अजय अवस्थी, देवेंद्र रॉय, विनोद सिंह, एसबी सिंह प्रहरी, संजय अग्रहरि,संगीता जायसवाल,राज निगम,राजेश अग्रवाल,डाक्टर कल्पना सिंह, आलोक पांडेय, अरविंदर पाल,नर्मदा माई, विकास कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir