Friday, August 29, 2025

कब खत्म होगा वेश्यावृत्ति का व्यापार

वाराणसी :एक तरफ देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी वाराणसी से दो बार सांसदी का चुनाव लड़े और दोनों बार प्रधानमंत्री बने, और क्योटो बनाने का काशी वासियों से वादा किए  लेकिन धर्म की नगरी काशी में  क्या पता था कि वाराणसी में ही देह व्यापार का धंधा जिस तरीके से फलेगा फूलेगा ये अब किसी से भी नही छुपा है,वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया चौकी के इर्द-गर्द कुछ ऐसे भी संदिग्ध होटल है जो वाराणसी के प्रशासन को अपने होटल में निशुल्क कमरा देते हैं, लेकिन देह व्यापार चौड़े से करते हैं, स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी खुलेआम होटल मालिक कहते हैं कि जो जिसको उखाड़ना है उखाड़ ले हम किसी से डरते नहीं है, लेकिन धर्म की नगरी काशी में अगर किसी भी व्यक्ति के परिवार वाले या टूरिस्ट करने वाले लोग वाराणसी में आते हैं, और ऐसे होटल में रुक जाएंगे तो उनके संस्कार पर क्या प्रभाव पड़ेगा,  उत्तर प्रदेश में वाराणसी इस समय विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद जिस तरीके से आस्था की नगरी में फिर से स्थापित हो रही है , ये होटल वाले ऐसा कृत्य कर रहे हैं, जो कि काशी वासियों के लिएअश्मिता पर प्रहार है, लेकिन प्रशासन से मिलीभगत होने के कारण सीना ठोक के चौड़े, से देह व्यापार का धंधा चल रहा है, अब देखना है कि प्रशासन इस पर कितना शिकंजा कस पाती है, पूर्णतया वातानुकूलित  कमरे में अपने आप को संतुष्ट समझती है,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir