Friday, August 29, 2025

आज के ही दिन दिव्यांग एशिया कप चैंपियन बने हुए 7 वर्ष लेकिन आज तक सुध लेने वाला कोई नहीं :- सोनभद्र

आज के ही दिन दिव्यांग एशिया कप चैंपियन बने हुए 7 वर्ष लेकिन आज तक सुध लेने वाला कोई नहीं :-
सोनभद्र
13 फरवरी के ही दिन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने आज से 7 वर्ष पूर्व 13 फरवरी 2015 को आगरा में फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर 5 देशों का दिव्यांग टी-20 एशिया कप विजेता बना । दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून राशीद बताते हैं कि दिव्यांग एशिया कप में जनपद सोनभद्र के अनपरा निवासी लव वर्मा ने भी अपने बहुमुखी प्रदर्शन से एशिया कप विजेता बनाने में प्रमुख भूमिका अदा की थी जिसमें फाइनल में 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 बहुमूल्य विकेट लिया था,4 मैचों में 6 विकेट सहित फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया था । दिसम्बर 2014 में श्रीलंका दौरे पर मैन ऑफ दी सीरीज पाने के बाद एशिया कप में चयन का ईनाम मिला उसके बाद जब एशिया कप चैंपियन बने तब लगा कि लव वर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार देकर सम्मान करेगी । 31 मार्च 2015 को अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में जहां से लव वर्मा ने अपना क्रिकेट जीवन शुरू किया था वहां पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने मेधावियों को लैपटॉप, साइकिल बाँटें किंतु एशिया कप विजेता को पूछा तक नहीं गया । उसके बाद रोजगार संबंधित एवं मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए कई बार पत्र लिखे किंतु कोई जवाब नहीं मिला । 2017 में सरकार बदली तब उम्मीदें जगीं कि अब शायद रोजगार मिल जाये किंतु इस सरकार के 5 वर्ष बीत गए सिर्फ सम्मान और आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला । लव वर्मा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केंद्रीय खेल मंत्री को कई बार पत्र लिखा ।
केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री दिव्यांग, पिछड़ावर्ग, कानून मंत्री, खेल राज्य मंत्री, समाज कल्याण राज्य मंत्री, ऊर्जा राज्य मंत्री, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री, महिला समाज कल्याण राज्य मंत्री से मिलकर पत्रक सौंप चुके किंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला । 3 दिसम्बर 2021 को विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुष वर्ग में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया । पुरस्कार मिलने के बाद ऐसा लगा कि उम्मीदों को पंख लगेगा लेकिन ऐसा न हो सका । उत्तर प्रदेश सरकार सामान्य खिलाड़ियों के समान दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए घोषणाएं तो कर रही है किंतु जो सुविधाएं , राशि, रोजगार मिल रहा है आखिर वो सारी चीजें लव वर्मा को क्यों नहीं मिल रहीं । लव वर्मा ने सरकार से सिर्फ रोजगार की मांग लगभग 7 वर्षों से की हैं जो कि अब तक 8 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं, कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं ।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं,
जनपद के सांसद, 2 विधायक ने कई बार मुख्यमंत्री जी को एवं जनपद सोनभद्र के समस्त औद्योगिक इकाईयों को पत्र लिखा किंतु आज तक कोई सुध लेने वाला नहीं । सरकार ने दिव्यांग शब्द तो दे दिया किंतु दिव्यांग के अर्थ पर अमल करे तो निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की पीड़ा को दूर कर सकेगी । जनपद सोनभद्र, उत्तर प्रदेश एवं देश का नाम ऊंचा करने के बाद भी अब तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला । देखना होगा कि चुनाव के बाद आखिर कब एशिया कप विजेता को उसे असली सम्मान मिलता है ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir