Friday, August 29, 2025

वन विभाग के बैरियर पर दुद्धी के विधायक ने की जांच पडताड़।

वन विभाग के बैरियर पर दुद्धी के विधायक ने की जांच पडताड़।
बीजपुर/सोनभद्र।03 नवम्बर। जरहां रेंज के ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू परिक्षेत्र बने वन विभाग के बैरियर पर बुधवार की रात्रि दुद्धी क्षेत्र के विधायक राम दुलार गोड़ ने एकाएक रूककर जांच पड़ताल की। जिससे वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। विधायक द्वारा बैरियर पर जांच पड़ताल के दौरान वहाँ उन्हें कुछ खामियां मिली। जिस पर उन्होंने खामियों के बावत एक वन कर्मी तथा एक अन्य व्यक्ति को फटकार लगाई। साथ ही साथ कमियों में सुधार लाने के लिए चेतावनी के मद्देनजर उन दोनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir