Friday, August 29, 2025

9अगस्त को मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

9अगस्त को मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

सोनभद्र। राइज एंड एक्ट के तहत ग्राम तेनुडाही में प्रस्तावित बिरसा मुंडा अध्ययन केंद्र स्थल पर विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया गया ।
जिसमें आदिवासियों के जीवन शैली से लेकर हक अधिकार न्याय के तहत उनके शासन पद्धति , रीति रिवाज, धर्म , त्यौहार आदि के बारे में प्रतिभागियों के बीच विस्तृत चर्चाएं की गई। साथ ही साथ अगस्त क्रांति अंग्रेज भारत छोड़ो, काकोरी काण्ड पर भी विस्तृत चर्चाएं हुई। जिसमें नगवा ब्लाक के तेनुडाही , कजियारी , विश्रामपुर, सुअरसोत, धोबी , मझुई आदि गांवों के आदिवासियों ने प्रतिभाग लिए।
कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के नायक बिरासा मुंडा,तिलका मांझी, सिद्धू, कानू आदि के जीवनी, और संघर्षों के बारे में बताया गया । इस मजाक मौके पर राम जनम, अयोध्या , कमलेश कुमार , राजेश्वर, रामजतन, विंधेश्वर ग्राम प्रधान मझुइ, विद्यासागर, सकराती , कलावती, गुलजनी आदि ने प्रतिभाग किये।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir